Search

वीबी राम जी योजना के खिलाफ हर पंचायत में प्रस्ताव होगा पास : सुनील पंवार

Ranchi: राजधानी रांची के कांग्रेस भवन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा बचाने और गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पंवार, प्रभारी आशिका कुजूर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और मनरेगा वॉच के संयोजक जेम्स हेरेंज मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने की.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि वीबी राम जी योजना से गांव के मजदूरों को नुकसान हो रहा है. इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के खिलाफ झारखंड की सभी ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पास कराया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मनरेगा बचाओ आंदोलन को हर गांव तक पहुंचाना जरूरी है. ज्यादा से ज्यादा मजदूरों के साथ मिलकर जॉब की मांग करनी होगी, ताकि गांवों में काम बना रहे.

 

मनरेगा वॉच के संयोजक जेम्स हेरेंज ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का कानूनी अधिकार है. दूसरी योजनाओं के नाम पर मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है, जिसे रोका जाना जरूरी है.

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मजदूरों के अधिकार खत्म करने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस हमेशा मजदूरों, किसानों और गरीबों के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनके हक की लड़ाई लड़ेगी.

 

बैठक में आगे के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देने, गांवों में लोगों से सीधे बातचीत करने और संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई गई. नगर निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ. बैठक में कई प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर मनरेगा बचाओ अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp