Search

नेताजी सुभाष चंद्र बोस त्याग व अनुशासन के प्रतिमूर्ति थेः केशव महतो

Ranchi: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस त्याग एवं अनुशासन के प्रतिमूर्ति थे. 

देश की आजादी के लिये कठिन से कठिन मार्ग को अपनाया एवं अंग्रेजों को अपने नाम का लोहा मनवाया. उन्होंने इसी उद्देश्य से आजाद हिन्द फौज का गठन किया. "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा दिया. उनमें युवाओं को संगठित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित करने की अर्पूव क्षमता थी.


नेताजी आज भी भारतवासियों के हृदय पटल पर हैं अंकित 


उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज भी भारतवासियों के हृदय पटल पर अंकित है. नेताजी स्वंय में महान थे. हिंदुस्तान की आजादी में उनका त्याग और बलिदान था. भारतवर्ष की भावी पीढ़ी के लिये वे सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे. उनके आदर्शों पर चलकर जनता देश के कल्याण के लिए कटिबद्ध रहेगी. 

 

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सतीश पॉल मुंजनी, रवीन्द्र सिंह, सोनाल शांति, राजन वर्मा, जगदीश साहु, सुनीत शर्मा, कुमार राजा, जितेंद्र त्रिवेदी, राजीव प्रकाश चौधरी, प्रभात कुमार, बासिल खलखो, धनंजय श्रीवास्तव, डॉ अमित कुमार झा, दिलीप पांडेय, अजय सिंह, अनामिका सरकार, रामानंद केशरी सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp