Search

झारखंड में बनाएंगे मजबूत डबल इंजन सरकारः आदित्य साहू

Ranchi: झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि झारखंड बीजेपी की उर्वरा भूमि है. यहां कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा है. साथ ही  देश और राज्य की सेवा का जज्बा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत से बीजेपी को बूथ से लेकर प्रदेश तक मजबूत, धारदार बनाते हुए राज्य में व्याप्त कुशासन के खिलाफ संघर्ष करना है. झारखंड बीजेपी की देन है. 


इससे पहले वसंत पंचमी के अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूजा पाठ और हवन के बाद पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदित्य साहू को अध्यक्ष के आसन पर आसीन कराया.

 

राज्य में सुशासन के लिए करेंगे संघर्ष

पदग्रहण के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड बनाना अभी बाकी हैं. हम सभी वसंत पंचमी के दिन संकल्प लें कि राज्य में सुशासन लाने के लिए जूझेंगे, संघर्ष करेंगे. राज्य में फिर एकबार बीजेपी के नेतृत्व में मजबूत डबल इंजन सरकार बनाएंगे. 

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का झारखंड की धरती से गहरा नाता था. उन्होंने यहां से अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. आज उन्हें याद करते हुए, हम सभी झारखंड की गांव गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े विरोधी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

 

एक जमीनी स्तर के जुझारू कार्यकर्ताः बाबूलाल

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एक जमीनी स्तर के जुझारू कार्यकर्ता हैं. झारखंड की मिट्टी में इनकी पकड़ है. कार्यकर्ताओं को मजबूत नेतृत्व देने की ताकत है. इनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी.

 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, डॉ. रविंद्र कुमार राय, दीपक प्रकाश प्रदेश उपाध्यक्ष, बालमुकुंद सहाय, विकास प्रीतम, आरती कुजूर,  प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, गणेश मिश्र, सरोज सिंह, सुनीता सिंह, मुन्ना मिश्र, दुर्गा मरांडी, मनोज महतो वाजपेयी, नन्दजी प्रसाद, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक, प्रतुल शाह देव, प्रदीप सिन्हा, अजय साह, रमाकांत महतो, अविनेश कुमार सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, कमाल खान, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, प्रमोद पांडे, ऊषा पांडे, काजल प्रधान, अनीता वर्मा, आरती सिंह, शशांक राज, अमरदीप यादव, किशुन दास, अनवर हयात, वरुण साहू, सीमा शर्मा, गंगोत्री कुजूर, रागिनी सिन्हा, प्रेम मित्तल, सांवर मल अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, धीरज महतो, रमेश सिंह, राहुल अवस्थी, संजय जायसवाल, ललित ओझा, संदीप वर्मा, सुनील साहू, अरुण झा, शोभा यादव, इंद्रजीत यादव, सुरेश साहू, नीरज सिंह, पंकज सिंहा, मनोज दुबे, मृत्युंजय शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp