Ranchi/Gumla : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जुरा के समीप शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सकरौली स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. साथ ही मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल प्रेम कुजूर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रिंसिपल प्रेम कुजूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए.
प्रेम कुजूर की मौत से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. साथ ही रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हादसे और सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment