Lagatar desk : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शो के हालिया एपिसोड से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेहद लंबा और दमदार डायलॉग परफेक्ट एक्सप्रेशंस के साथ निभाया है. इस सीन के बाद दर्शक उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
So much want energy to speak this dialogue..& u r 🙌🏻💯
— Rups-ki-Bandu (@FanRups96366) January 28, 2026
This is not easy to speak a long dialogue with same energy and perfect expression.
Hat's off u mam @TheRupali
Really I watch it 3 times & I felt ur hardwork.
This dialogue should also go viral..#RupaliGanguly #Anupamaa pic.twitter.com/UMDF8htTeH
लंबे डायलॉग ने मचाई सनसनी
वायरल वीडियो में अनुपमा गुस्से से भरा एक लंबा डायलॉग बोलता मारता है, 'मारूंगी. तुझे बालों से पकड़ के, चोटी से घसीटते हुए बीच बाजार लाकर तुझे मारूंगी. तुझे घुमा-घुमाकर मारूंगी. गिरा-गिराकर मारूंगी. दौड़ा-दौड़ाकर मारूंगी. भगा-भगाकर मारूंगी. जूता भिगोकर मारूंगी. सैंडिल तोड़कर मारूंगी. सारी लिहाज छोड़कर मारूंगी. दोनों हाथों से मारूंगी, हाथ थक गए तो लातों से मारूंगी. और पैर थक गए तो बातों से मारूंगी. इतना मारूंगी, इतना मारूंगी कि दर्द भी कंफ्यूज हो जाएगा कि किस किस हड्डी पर किस किस चोट पर ध्यान दूं.'
The track is all entertaining and worth it for @TheRupali performance and dialogue 🤌👌❤️#Anupamaa #Rupaliganguly pic.twitter.com/8dev7Mrs76
— nidz_mehtz (@nidhimehta06) January 28, 2026
फैंस ने की जमकर तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में रुपाली की एक्टिंग की सराहना की. एक यूजर ने लिखा -उनका ओहदा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरे ने कहा -इतना लंबा डायलॉग एक ही एनर्जी और परफेक्ट एक्सप्रेशंस के साथ बोलना आसान नहीं है. सलाम है रुपाली मैम.
फैन के सवाल पर रुपाली का जवाब
एक फैन ने रुपाली से पूछा कि इतने इमोशनल और भारी डायलॉग वाले सीन के बाद उन्हें कितनी थकान महसूस होती है और अगला शॉट देने के लिए एनर्जी कैसे वापस आती है. इस पर रुपाली गांगुली ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे सीन अक्सर दो अलग-अलग यूनिट्स में लगभग एक साथ शूट किए जाते हैं, जिससे सोचने का समय ही नहीं मिलता कि थकान हो रही है या नहीं. उन्होंने साफ कहा कि यह पूरा टीम वर्क है और राइटर, डायरेक्टर, एडिटर, सिनेमेटोग्राफर और को-डायरेक्टर का पूरा सहयोग मिलता है.
टीआरपी में आई थी गिरावट
टीआरपी की बात करें तो हाल ही में ‘अनुपमा’ को झटका लगा था. उस हफ्ते पहले नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहा, जबकि दूसरे नंबर पर एकता कपूर का शो ‘नागिन 7’ था. रुपाली गांगुली का शो तीसरे स्थान पर पहुंच गया था, हालांकि उनकी परफॉर्मेंस की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं दिखी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment