Search

‘द 50’ से बाहर हुए Rajat Dalal,टास्क के दौरान लगी गंभीर चोट

Lagatar desk : रियलिटी शो ‘द 50’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. शो के चर्चित कंटेस्टेंट और बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट रजत दलाल को एक टास्क के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शो से बाहर होना पड़ा.

 

प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शूटिंग के दौरान रजत दलाल को चोट लग गई, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है.वहीं, अब तक शो के मेकर्स की ओर से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है.

 

 

 

शो में बने रहना चाहते थे रजत


रिपोर्ट्स के अनुसार, रजत दलाल शो में आगे तक रहना चाहते थे और उन्होंने दर्द सहकर भी खेल जारी रखने की इच्छा जताई थी. लेकिन परिवार की चिंता और डॉक्टरों की सख्त सलाह के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा.

 

रजत ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ ‘द 50’ का टिकट शेयर कर शो में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी. यह शो उनके लिए फिटनेस और मानसिक मजबूती की कड़ी परीक्षा माना जा रहा था.

 

बिग बॉस के बाद बदली थी छवि


बिग बॉस 18 में अपने आक्रामक गेमप्ले और विवादों को लेकर चर्चा में रहे रजत दलाल ने शो के बाद खुद को बदला. उन्होंने डिग्विजय सिंह राठी के साथ अपनी दुश्मनी खत्म की और एक शांत और सकारात्मक छवि बनाने की कोशिश की. 

 

इसके अलावा वे बैटलग्राउंड में रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के साथ मेंटर की भूमिका में भी नजर आए. हरियाणा के इस पावरलिफ्टर ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.

 

‘द 50’ में दिखने थे कई बड़े सितारे


‘द 50’ में करण पटेल, मिस्टर फैजू, मोनालिसा, डिव्या अग्रवाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और डिग्विजय सिंह जैसे कई चर्चित चेहरे शामिल हैं. शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं. शो के प्रोमो और कंटेस्टेंट लिस्ट ने पहले ही जबरदस्त बज़ बना दिया था, ऐसे में रजत का बाहर होना शो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

 

फैंस कर रहे दुआएं


रजत दलाल के शो से बाहर होने की खबर से उनके फैंस मायूस हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं. कई दर्शकों का मानना है कि रजत का जाना शो की प्रतियोगिता को कमजोर कर सकता है, क्योंकि वे शुरुआत से ही एक मजबूत और रणनीतिक खिलाड़ी के रूप में उभर रहे थे.

 

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या रजत दलाल पूरी तरह ठीक होकर शो में वापसी करेंगे या उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. मेकर्स की चुप्पी ने इस सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. फिलहाल फैंस उनकी सेहत को प्राथमिकता देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp