Search

रांची में पोषण ट्रैकर ऐप को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया

Ranchi : रांची जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी पोषण ट्रैकर ऐप पर सही तरीके से दर्ज नहीं होने पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

 

बैठक में पाया गया कि टीकाकरण, बच्चों और गर्भवती महिलाओं से जुड़ी जानकारी, फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) और APAAR ID जैसी जरूरी जानकारियां ऐप में सही ढंग से दर्ज नहीं हो पा रही हैं.

 

अधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को ऐप चलाने का पूरा प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण यह समस्या सामने आई है.


अब हर प्रखंड में होगा विशेष प्रशिक्षण

इस समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर जिले में पोषण ट्रैकर ऐप को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं और हर प्रखंड से चुनी गई आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल होंगी.

 

प्रशिक्षण की तिथियां इस प्रकार हैं—

28 जनवरी: सदर, बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, अनगड़ा, बेड़ो, लापुंग और नगड़ी

29 जनवरी: कांके, नामकुम, रातु, बुड़मू, ओरमांझी, मांडर, चान्हो और सिल्ली

 

अब आंगनबाड़ी की हर गतिविधि की होगी सीधी निगरानी

प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण ट्रैकर ऐप पर रोजाना और सही तरीके से जानकारी दर्ज करेंगी. इससे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं से जुड़ी सेवाओं की रियल-टाइम निगरानी हो सकेगी और कुपोषण को कम करने में मदद मिलेगी.


पोषण में बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार निगरानी

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी अधिकारी और आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण ट्रैकर ऐप का पूरा उपयोग करें. जिला प्रशासन लगातार निगरानी करेगा ताकि रांची जिला पोषण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके. बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp