पिट्स मॉडर्न स्कूल का है छात्र
Bermo: गोमिया पिट्स मॉडर्न स्कूल का दसवीं का छात्र पिंटू यादव रविवार को कोनार नदी में बह गया. बताया जाता है कि नहाने के दौरान यह घटना हुई. ग्रामीण नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं. बताया जाता है कि गोमिया प्रखंड के ससबेडा पूर्वी पंचायत अंतर्गत जोबेडा निवासी पिटू अपने साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित कोनार नदी में नहाने के लिए गया था. पिंटू अपने साथियों के साथ नदी के दूसरे छोर पर जाकर नहाने के लिए नदी पार कर रहा था. लेकिन नदी की तेज धार में बह गया.
इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-haiva-collides-in-railway-racks-in-kargalis-car-siding-loss-of-millions-to-ccl/68812/">बेरमो
: करगली के कारो साइडिंग में हाइवा ने रेलवे रैक में मारी टक्कर, सीसीएल को लाखों का नुकसान
बीडीओ को सूचित किया
ग्रामीणों ने इसकी सूचना जल्द ही पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को दी. उन्होंने कहा कि कोनार डैम के अधीक्षण अभियंता से बात कर कोनार डैम के पानी की रफ्तार को कम करने के लिए कुछ देर लिए गेट बंद करने का आग्रह किया है. घटना की सूचना मिलने पर गोमिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्र की तलाश के लिए बीडीओ और थाना प्रभारी को सूचित किया. साथ ही एनडीआरएफ टीम बुलाने का अनुरोध भी किया.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/sadar-hospital-of-ranchi-gets-target-certification-without-any-condition/77644/">रांची
के सदर हॉस्पिटल को बिना किसी शर्त के मिला लक्ष्य सर्टिफिकेशन
दूसरी तरफ अपने स्तर से ग्रामीण नदी में उसे ढूंढने में लगे हैं. अभी तक छात्र नहीं मिला है. बता दें कि पिंटू यादव उर्फ गुड्डू अपने माता-पिता का एकलौता बेटा है. उसके पिता चंद्रिका यादव का निधन दस वर्ष पहले हो चुका है. घटना के दौरान नदी के दूसरे छोर पर नहा रहे लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और तेज बहाव में वह बहता चला गया.
इसे भी पढ़ें- जोनल">https://lagatar.in/rail-development-of-jharkhand-stalled-due-to-lack-of-zonal-office-demand-for-opening-of-office-in-ranchi-suppressed-due-to-corona/77650/">जोनल
कार्यालय नहीं होने से झारखंड का रेल विकास रूका, कोरोना के कारण रांची में कार्यालय खोलने की मांग दबी
[wpse_comments_template]