Ramgarh : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रजरप्पा क्षेत्र में महिला कर्मचारियों के साथ नारी शक्ति के संग चाय पर चर्चा” कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. विनय रंजन और सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव सिंह ने सभी का स्वागत किया.
इस कार्यक्रम में 50 से अधिक महिला कर्मचारी शामिल हुईं. इनमें कार्यालय सहायक, अभियंता, ड्रिल ऑपरेटर, डॉक्टर और तकनीकी कर्मचारी थीं. उन्होंने अपने काम के अनुभव और चुनौतियां साझा कीं.डॉ. विनय रंजन ने कहा कि कोल इंडिया में लगभग 20,000 महिलाएं काम कर रही हैं, जो देश के उद्योग क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दिखाता है.
उन्होंने महिला कर्मियों के काम और मेहनत की सराहना की.कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.सीसीएल के निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि कंपनी हमेशा महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल देने के लिए काम कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment