Lagatar Desk : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं एनसीपी नेता अजित पवार की अंतिम यात्रा बारामती के काटेवाड़ी से शुरू हो गई है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचेगी. यहीं उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले बारामती में भी उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम यात्रा में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार तथा उनके पुत्र पार्थ पवार और जय पवार मौजूद हैं.

#WATCH बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के समर्थक 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगा रहे हैं, क्योंकि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जा रहा है। उनके बेटे जय पवार, भतीजे रोहित पवार और पवार परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। pic.twitter.com/CKIdnGJSrx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगा रहे समर्थक
‘दादा’ को अंतिम विदाई देने के लिए महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता बारामती पहुंच रहे हैं. एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अजित पवार के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा बारामती के हजारों लोग भी अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई देने उमड़े. इस दौरान माहौल बेहद भावुक रहा और लोगों की आंखें नम दिखीं. अजीत पवार के समर्थक 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच सकते हैं.
इधर, पुणे ग्रामीण पुलिस ने विमान दुर्घटना से जुड़े मामले में बारामती तालुका थाना में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज की है. वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और फोरेंसिक विभाग की टीमें क्रैश साइट पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने कहा है कि क्रैश साइट से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: बारामती में उस जगह की वीडियो जहां कल एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। DGCA और फोरेंसिक के अधिकारी क्रैश साइट पर जांच कर रहे हैं। https://t.co/dZEd3A72Xt pic.twitter.com/Ne3hmJHsV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
अजित दा के PSO का हुआ अंतिम संस्कार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदीप दिलीप जाधव का अंतिम संस्कार कल रात सतारा में उनके पैतृक गांव में उनके परिवार ने किया. छोटे बेटे ने विदीप दिलीप जाधव को मुखाग्नि दी. जाधव भी उसी दुर्भाग्यपूर्ण चार्टर प्लेन में सवार थे जो कल बारामती में क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment