केवल आईफोन यूजर्स के लिए आया है यह फीचर
फिलहाल यह फीचर केवल आईफोन यूजर्स के लिए है. इस फीचर के साथ WhatsApp का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है. आप इसे एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस अपडेट के बाद आपको मैसेज नोटिफिकेशन में भी चेंज दिखेगा. व्यू वन्स फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ‘1` के आईकन पर टैप करना होगा. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/pleasure-of-a-restless-state-33-the-dice-turned/123861/">एकबेचैन राज्य का सुख-33, पासा पलटा
सितंबर 2020 से चल रही टेस्टिंग
बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर 2020 से ही कर रहा है . WhatsApp व्यू वन्स की टेस्टिंग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के बीटा वर्जन पर हुई थी. इस फीचर को आने वाले सप्ताह में सभी के लिए जारी किया जायेगा.यूजर्स चैट्स का ले सकते हैं Screen Shot
WhatsApp पर भेजे गये मीडिया कंटेंट को यूजर के फोटो या गैलरी में भी सेव नहीं किया जा सकता. हालाँकि एक बार देखे गये फोटो का यूजर्स स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. वीडियो को कैप्चर करने के लिए यूजर्स डिफॉल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestler-ravi-kumar-dahiya-reaches-final-silver-medal-assured-deepak-poonia-loses-in-semi-finals/123829/">TokyoOlympic : पहलवान रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का, दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे [wpse_comments_template]

Leave a Comment