Search

WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर, एक बार देखा फोटो-वीडियो तो नहीं दिखेगा दोबारा

LagatarDesk :  iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp एक शानदार फीचर लेकर आया है. WhatsApp ने इस फीचर को `व्यू वन्स` का नाम दिया है. इसको ऑन करने के बाद एक बार देखा गया मैसेज गायब हो जायेगा. WhatsApp के viewed once  फीचर का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और अन्य मैसेज के साथ भी किया जा सकता है.

केवल आईफोन यूजर्स के लिए आया है यह फीचर

फिलहाल यह फीचर केवल आईफोन यूजर्स के लिए है. इस फीचर के साथ WhatsApp का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है. आप इसे एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.  इस अपडेट के बाद आपको मैसेज नोटिफिकेशन में भी चेंज दिखेगा. व्यू वन्स फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ‘1` के आईकन पर टैप करना होगा. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/pleasure-of-a-restless-state-33-the-dice-turned/123861/">एक

बेचैन राज्य का सुख-33, पासा पलटा

सितंबर 2020 से चल रही  टेस्टिंग

बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर 2020 से ही कर रहा है . WhatsApp  व्यू वन्स की टेस्टिंग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के बीटा वर्जन पर हुई थी. इस फीचर को आने वाले सप्ताह में सभी के लिए जारी किया जायेगा.

यूजर्स चैट्स का ले सकते हैं Screen Shot

WhatsApp पर भेजे गये मीडिया कंटेंट को यूजर के फोटो या गैलरी में भी सेव नहीं किया जा सकता. हालाँकि एक बार देखे गये फोटो का यूजर्स स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. वीडियो को कैप्चर करने के लिए यूजर्स डिफॉल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestler-ravi-kumar-dahiya-reaches-final-silver-medal-assured-deepak-poonia-loses-in-semi-finals/123829/">Tokyo

Olympic :  पहलवान रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का, दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp