Ranchi : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को कांग्रेस भवन रांची में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखंड के सहप्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने जिस लोकतांत्रिक भारत की कल्पना की थी, आज वह लोकतंत्र कुछ ताकतों के हमलों का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ऐसे प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की नींव संविधान पर टिकी है और इसका श्रेय बाबा साहब के प्रबुद्ध नेतृत्व को जाता है. उन्होंने कहा कि संविधान ने देशवासियों के अधिकार, कर्तव्य और शासन व्यवस्था को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है.
इसी कारण देश की एकता और अखंडता मजबूत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि संविधान हर लोकतंत्र का पवित्र ग्रंथ है और बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश उनके दिखाए मार्ग पर चले.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, राजन वर्मा, सुनीत शर्मा, जगदीश साहु, केदार पासवान, राजू राम, सलीम खान, अमित साहु, हुसैन आलम, अमित चौरसिया, सुरेश राम, संजय कुमार, सुरज कुमार पासवान, विरेन्द्र विक्रम, राजीव चौधरी, नीतू देवी, छोटू सिंह और रामानंद केशरी समेत कई नेता मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment