Nitish Thakur
Goilkera : झारखंड के दूसरे बाबा धाम के नाम से विख्यात महादेवशाल धाम में सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला. 50,000 से अधिक पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित मंदिर में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की.
रात से शुरू हो गया था श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला
शनिवार और रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान को जल अर्पित किया. इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया.
झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी पहुंचे श्रद्धालु
श्रद्धालु केवल पश्चिमी सिंहभूम ही नहीं, बल्कि चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, आनंदपुर, कराईकेला सहित कोल्हान के विभिन्न हिस्सों और झारखंड के अन्य जिलों से भी पहुंचे थे. इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेवशाल धाम पहुंचे और जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की.
व्यवस्थित दर्शन और आकर्षक सजावट
बता दें कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इस दौरान मंदिर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक हो गया. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और शांति के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आए.
श्रावणी मेला बना आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर महादेवशाल में श्रावणी मेला भी लगाया गया, जिसमें पूजा सामग्री के अलावा बच्चों के खिलौने, खानपान की दुकानें, झूले सहित कई दुकान लगाए गए. कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को खीर, पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी आदि का वितरण किया गया, जिससे पूरा माहौल सेवाभाव से भर गया.
रेलवे स्टेशन पर दिखी भीड़
सोमवार को महादेवशाल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी गई. जलाभिषेक के बाद श्रद्धालु ट्रेनों में सवार होकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.
Leave a Comment