Search

महादेवशाल धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, पचास हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Nitish Thakur

Goilkera :   झारखंड के दूसरे बाबा धाम के नाम से विख्यात महादेवशाल धाम में सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला. 50,000 से अधिक पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित मंदिर में पहुंचे और  भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की. 

Uploaded Image

 

रात से शुरू हो गया था श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला

शनिवार और रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान को जल अर्पित किया. इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया. 

Uploaded Image

झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी पहुंचे श्रद्धालु

श्रद्धालु केवल पश्चिमी सिंहभूम ही नहीं, बल्कि चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, आनंदपुर, कराईकेला सहित कोल्हान के विभिन्न हिस्सों और झारखंड के अन्य जिलों से भी पहुंचे थे. इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेवशाल धाम पहुंचे और जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. 

 

व्यवस्थित दर्शन और आकर्षक सजावट

बता दें कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इस दौरान मंदिर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक हो गया. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और शांति के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आए. 

 

श्रावणी मेला बना आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर महादेवशाल में श्रावणी मेला भी लगाया गया, जिसमें पूजा सामग्री के अलावा  बच्चों के खिलौने, खानपान की दुकानें, झूले सहित कई दुकान लगाए गए. कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को खीर, पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी आदि का वितरण किया गया, जिससे पूरा माहौल सेवाभाव से भर गया. 

 

रेलवे स्टेशन पर दिखी भीड़

सोमवार को महादेवशाल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी गई. जलाभिषेक के बाद श्रद्धालु ट्रेनों में सवार होकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp