Search

झारखंड में पीएम जनमन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाः बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश में हो रहे पीएम जन मन योजना पर हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा किए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा जनजातीय समाज के उत्थान के लिए चलाए जा रहे पीएम जनमन योजना का उद्देश्य सराहनीय है. लेकिन झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्षेत्र में ही इस योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है.

 

 

बिचौलियो की लूट का शिकार हो रहे लोग


पहाड़िया आदिवासी समाज के हमारे भाई बंधु आवास निर्माण में भारी धांधली और बिचौलियों की लूट का शिकार हो रहे हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी की सांठगांठ से गरीब लाभुकों को अधूरा और घटिया सामग्री से मकान बना कर दिए जा रहे हैं. 


 
खातों से पूरी राशि निकाल ली जा रही है. लाभुकों को यह भी नहीं पता कि उनके खाते में कितनी राशि आई और किसने निर्माण कार्य किया. उन्होंने सीएम से कहा है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि पहाड़िया समाज को उनका हक मिल सके.


 
कोलेबिरा में हुई दुष्कर्म की घटना में पूरे प्रदेश को शर्मशार किया


सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में नाबालिग बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. एक मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना अति निंदनीय है.
 झारखंड पुलिस आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा, सहायता और न्याय दिलाने में हरसंभव मदद करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp