Search

कच्चा बादाम' गर्ल Anjali Arora ने फैंस के 'दिलों पर चलाई छुरियां', बना नंबर 1 गाना

Lagatar  desk : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा एक बार फिर अपने नए म्यूजिक वीडियो 'दिल पे चलाई छुरियां' को लेकर सुर्खियों में हैं. 'कच्चा बादाम' गाने से रातों-रात पॉपुलर हुई अंजलि ने इस बार अपने दिलकश अंदाज़ और दमदार परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों पर एक बार फिर छुरियां चला दी हैं.

 

 

 

तीन दिन में यूट्यूब पर छाया वीडियो


टी-सीरीज ने यह गाना 14 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस गाने को अपनी आवाज दी है राजस्थान के वायरल सिंगर राजू कलाकार ने. बता दें कि यह गाना 90 के दशक के पॉपुलर सॉन्ग का रीमिक्स वर्जन है, जिसे मूल रूप से सोनू निगम ने एल्बम बेवफा सनम के लिए गाया था.

 

अंजलि की अदाओं से नहीं हट रही नजरें


हालांकि गाने में अंजलि के साथ राजन-ऋषभ और दीपक जैसे अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी नजर आ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें सिर्फ अंजलि अरोड़ा की अदाओं पर ही टिकी हुई हैं. वीडियो में उनका ग्लैमरस अवतार और इमोशनल एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

 

इंस्टाग्राम पर बन रही हैं लाखों रील्स


दिल पे चलाई छुरियां का क्रेज इस कदर छा गया है कि इंस्टाग्राम पर इस गाने पर रील्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने अंजलि की तारीफ में लिखा, आप फायर हो तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, सैड सॉन्ग पर इतनी जबरदस्त डांस क्रिएटिविटी कैसे कर ली एक और यूजर ने कहा, आपके डांस मूव्स कमाल के हैं.

 

सेड सॉन्ग को डांसिंग नंबर में बदला राजू कलाकार ने


यह गाना एक धोखे और टूटे दिल की भावनाओं को दर्शाता है, लेकिन सैड थीम के बावजूद इसका म्यूज़िक इतना एनर्जेटिक और क्रिएटिव है कि यह डांस नंबर में तब्दील हो गया. इस गाने में राजू कलाकार की आवाज और बीट्स के साथ एक्सपेरिमेंट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

कौन हैं राजू कलाकार जानिए दिल को छू लेने वाली कहानी


राजू कलाकार, जिनका असली नाम राजू भट्ट है, राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. कभी गुमनाम सी ज़िंदगी जीने वाले राजू की किस्मत उस वक्त बदली जब उनकी पत्नी मायके चली गई और उन्होंने उसे मनाने सूरत तक का सफर किया. पत्नी के मना करने के बाद राजू का दिल टूट गया, और एक दिन दोस्तों के साथ बैठे हुए उन्होंने दिल से बहकर 'दिल पे चलाई छुरियां' गा दिया.उनकी आवाज दोस्त को इतनी पसंद आई कि उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया - और वहीं से राजू वायरल हो गए. इस गाने को इतना प्यार मिला कि सोनू निगम ने भी उन्हें सराहते हुए उनके साथ अपने ओरिजिनल वर्जन को गाया.

 

Uploaded Image

 

 

अंजलि और राजू की जोड़ी बनी वायरल फॉर्मूला


राजू की सच्ची भावनाओं और अंजलि की शानदार परफॉर्मेंस के मेल ने इस गाने को सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ला दिया है. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से यह साफ है कि दिल पे चलाई छुरियां सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक इमोशनल एक्सपीरियंस बन गया है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp