Ramgarh : रामगढ़ महाविद्यालय उर्दू विभाग में स्वागत समारोह आयोजित की गई. स्नातक समसत्र प्रथम सत्र 2025-29 के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए समसत्र षष्ठम् चतुर्थ व द्वितीय द्वारा शानदार समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह की अध्यक्षता उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान ने किया और संचालन समसत्र षष्ठम् की छात्रा उम्मे सलमा और समसत्र चतुर्थ की छात्रा अरसला शाकरीन ने संयुक्त रूप में किया. आगाज उम्मे सलमा के द्वारा तिलावत ए कुरआन से किया गया.
उसके बाद समसत्र द्वितीय के कमरूल इसलाम ने हम्द बारी ताआला एवं समसत्र चतुर्थ की सलमा खातुन ने नात ए रसूल का नजराना ए अकीदत पेश किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने उर्दू विभाग में नव नामांकित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि रामगढ़ जिले में एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है जिसमें आप लोगों का दाखिला हुआ है आप सभी सौभाग्यशाली हैं.
यहां जात पात, ऊंच-नीच आदि किसी भी तरह का भेद भाव नहीं होता है. यहां यूनिफार्म कोड लागू है जो की समानता को दर्शाता है. अतः आप सभी विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से इसका पालन करना है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर इंचार्ज सह वाणिज्य विभाग के विगाध्यक्ष डॉ आरबीपी देव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार हमारे महाविद्यालय में संपूर्ण और विशेष तौर पर कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही शिक्षा के साथ साथ खेल कूद और सांकृतिक क्षेत्र में विकास कराना हमारा उद्देश्य है. सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए.
सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के बरसर सह जंतु विज्ञान के विगाध्यक्ष डॉ आर के उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थियों में ज्ञान अर्जन करने की भूख होनी चाहिए और लगातार कक्षाएं करनी चाहिए.
शत प्रतिशत उपस्थिति की कोशिश करनी चाहिए ताकि किसी वजह से कक्षाएं कम भी हो तो 75% अनिवार्य हो. क्योंकि 75% से कम होने से न ही परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति मिल सकती है और ना ही छात्रवृति मिलने की संभावना है और सब से बड़ी बात आप पूरा ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकते हैं.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को अपना मुख्य विषय के साथ सामान्य ज्ञान और आधुनिक विषयों का ज्ञान जरूरी है.
उर्दू में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर है. उर्दू विषय के छात्र-छात्राएं अपने विषय के अलावा संघ और राज्य सेवा परीक्षा आयोग में सफल होकर चयनित हो रहे हैं.
समारोह में अन्य अतिथि राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ बलवंती मिंज, उसी विभाग के प्रो साजिद हुसैन, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका प्रिया एवम वाणिज विभाग के प्रो विजेता तिग्गा ने भी नए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अनुशासन से अवगत करवाया.
अंत में विभाग के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सम्मानित अतिथि और अन्य अतिथियों को समारोह की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. नए विद्यार्थियों के स्वागत में भी उन्हें उपहार देकर स्वागत किया गया.
समारोह में समसत्र चतुर्थ की लाली परवीन ने उर्दू में और समसत्र चतुर्थ की ही नेहा परवीन ने अंग्रेजी में स्वागत भाषण दिया. सेमेस्टर चतुर्थ की करीना गौसिया ने अंग्रेजी में इंपोर्टेंस ऑफ एजुकेशन प, समसत्र षष्ठम् की अजीमा तबस्सुम ने उर्दू में उस्ताद की अजमत पर तकरीर पेश की.
समसत्र षष्ठम् छात्राओं ने कौमी तराना पेशकश की. अंत में प्रथम समसत्र के नव नामांकित एक छात्रा ने समारोह की अनुभूति व्यक्त करते हुए अपने समसत्र की ओर से आभार जताया.
समारोह को सफल बनाने में मो अरबाज अली, सयुब हुसैन, तमीम फैजी, उम्मे सलमा, सफक सानिया, अरसला शाकरीन, सायरा मुस्तफा, सलमा खातून, करीना गौसिया, सलीमा खातून, अजीमा तबब्सुम, रौनक परवीन, नेमत जमील, शाइस्ता नाज, रानी परवीन, नाजरीन परवीन, नेहा परवीन, आशियाना खातून, तौसीफ अंसारी, कमरूल इसलाम, इस्तियाक अंसारी आदि का अहम योगदान रहा.
Leave a Comment