एसपी से पीड़ित परिवार ने लगाई सुरक्षा और आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार
Koderma : डोमचांच के नवलशाही थाना क्षेत्र के लहरियाटांड़ में डायन बोल कर स्कूल की रसोईया शांति देवी को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. शांति देवी ने कोडरमा पुलिस कप्तान को एक आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए गुहार लगाई है. वह प्राथमिक विद्यालय लहरियाटांड खरखार में रसोईया के पद पर कार्यरत है. शांति देवी ने बताया कि बीते 22 जुलाई 2023 को मेरे घर के पड़ोसी कौशल्या देवी पति नारायण विश्वकर्मा को सांप काट लिया था, जिससे इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद से उक्त महिला के परिजन व देवर परमेश्वर विश्वकर्मा पिता स्व. प्रीतम विश्वकर्मा के द्वारा उसकी मौत का जिम्मेवार ठहराया जा रहा था. हमें डायन कह कर प्रताड़ित किया जाने लगा एवं तरह-तरह की धमकी दी जाने लगी. जिससे तंग आकर बीते 7 अगस्त को नवलशाही थाना आवदेन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मगर मेरे आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.24 अगस्त को घर में घुसकर की मारपीट
शांति ने एसपी को दिये आवेदन में बताया कि 24 अगस्त की रात करीब 8 बजे नारायण विश्वकर्मा एवं परमेश्वर विश्वकर्मा सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुस आये. उस वक्त हमारे परिवार के सभी लोग खाना खा रहे थे. आरोपियों ने सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी. नारायण विश्वकर्मा एवं परमेश्वर विश्वकर्मा ने मुझे डायन कह कर जान मारने की नियत से गला दबाया. सुनीता देवी पति बैजनाथ विश्वकर्मा एवं अनीता देवी पति परमेश्वर विश्वकर्मा ने मेरे कमर पर बड़ा पत्थर पटक दिया. वहीं सुधीर विश्वकर्मा ने मेरी बेटी के साथ मारपीट और गलत नीयत से पटक दिया. बचाव करने पर उसके जांघ और हाथ में दांत काट लिया. उसकी साड़ी भी खींच दी. घर की बच्ची के साथ भी छेड़छाड़ और मारपीट की गई. उसका पकड़ा भी फाड़ दिया. मेरे पति के साथ भी मारपीट की. मेरे पति और मैं चोट की वजह से चल फिर नहीं पा रहीं.नवलशाही पुलिस पर थाना से भगाने का आरोप
पीड़िता ने नवलशाही थाना की पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और थाना से भगा देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि 25 अगस्त को नवलशाही थाना में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि आवेदन लिखकर दो. मगर खुद ही बोलकर आवेदन लिखवाया. विरोध करने पर डांटने लगे और थाना से भगा दिया. पूरा परिवार पिटाई से घायल हुआ है, मगर इंजरी रिपोर्ट में सिर्फ रामचंद्र मिस्त्री को घायल बताया गया. सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद डर से उस रात पूरा परिवार पुरनाडीह में दूसरे के घर रूके. सुबह घर जाने पर फिर से आरोपियों द्वारा गंदी-गंदी गालियांं दी गई और मारपीट करने की धमकी दी. डर से पूरा परिवार एसपी साहब के पास गुहार लगाने पहुंचे हैं. उक्त आवेदन पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसपी ने नवलशाही थाना को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसे भी पढ़ें : मदुरै">https://lagatar.in/major-train-accident-in-madurai-8-passengers-killed-20-injured-due-to-fire-in-standing-coach/">मदुरैमें बड़ा हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 झुलसे [wpse_comments_template]
Leave a Comment