Search

सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल, धनबाद रेफर

Bokaro:  जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा चंदनकियारी बोकारो मार्ग पर आज सुबह हुआ है. जिसमें दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है. हालांकि उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. जख्मी चंदनकियारी थाना क्षेत्र के अलवर मझूआटांड निवासी सुरेश दास का पुत्र बताया गया है.

इसे भी पढ़ें- CBSE12">https://lagatar.in/students-and-parents-happy-on-cancellation-of-cbse-12th-exam-but-there-is-confusion-over-the-nature-of-the-result/81111/">CBSE12

वीं परीक्षा रद्द होने पर छात्रों और अभिभावकों में खुशी, लेकिन रिजल्ट के स्वरूप पर असमंजस की स्थिति

बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को धनबाद रेफर किया गया

सड़क दुर्घटना में घायल युवक के पिता ने बताया कि अजित कुमार दास बाजार से लौट रहा था. उसी क्रम में बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पिता व भाई मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय एम्बुलेंस के सहारे अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसी हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- सरकार">https://lagatar.in/people-of-jharkhand-are-lazy-in-complaining-to-the-government/81051/">सरकार

से शिकायत करने में झारखंडवासी फिसड्डी, PGMS में तीन दिन में दर्ज हुए सिर्फ 442 कंप्लेन

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp