Search

तेनुघाट के घरवाटांड़ से युवक 9 दिनों से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

Bermo: तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के घरवाटांड़ से मोहित यादव पिछले 9 दिनों से लापता है. उसके पिता फूलचंद यादव ने थाने में लिखित शिकायत की है. परिजनों ने बताया कि 23 अगस्त को मोहित यादव अपनी बहन का ससुराल साड़म ग्राम का हथियापत्थर गांव गया था. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/former-cji-sa-bobde-met-rss-chief-mohan-bhagwat-also-news-of-going-to-hedgewars-house/">

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे,  हेडगेवार के घर जाने की भी खबर

 थाने में की लिखित शिकायत

कहा कि वहां से शाम को घर लौटा और बाइक खड़ा किया. घर से तीन हज़ार रुपये में 25 सौ रुपये लिया और घर से निकल गया. इसके बाद से वह लापता है. परिजनों ने अपने स्तर से उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं नहीं मिला. मोहित का मोबाइल उसके बहन के घर पर ही छूट गया था. इसलिए उसकी पड़ताल नहीं हो पाई. तब 30 अगस्त को तेनुघाट ओपी थाने में लिखित शिकायत की. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि मोहित की खोजबीन की जा रही है. पुलिस अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है. मोहित की एक बेटी भी है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-22-cyber-criminals-recovered-27-mobiles/">देवघर

पुलिस ने 22 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 27 मोबाइल बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp