: नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री)
जिनको फिल्म नहीं देखनी उनकी बात की इज्जत करते हैं आमिर
आमिर खान ने ये सारी बातें फिल्म के प्रमेशन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है किसी चीज से तो मुझे उस बात का दुख है. मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं. आमिर ने आगे कहा कि जिनको फिल्म नहीं देखनी है मैं उस बात की इज्जत करुंगा और क्या कह सकता हूं.
इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/adityapur-formed-in-bihar-now-adityapur-municipal-corporation-will-be-formed-in-2023-and-in-2024-the-government-of-mahagathbandhan-will-be-formed-at-the-center-purendra/">बिहारमें बन गई, अब 2023 में आदित्यपुर नगर निगम और 2024 में केंद्र में बनेगी महागठबंधन की सरकार- पुरेंद्र
काफी मेहनत से बनती है फिल्म, जरूर देखें, आपको पसंद आयेगी
आमिर खान ने अपने फैंस से फिल्म देखने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म में काफी पैसा लगा है. साथ ही सैकड़ों लोगों की मेहनत से फिल्म बनी है. इसलिए मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें. मैं उम्मीद करता हूं लोगों को ये पसंद आयेगी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/54-ips-less-than-the-sanctioned-post-in-jharkhand-19-have-the-charge-of-additional-department-apart-from-their-work/">झारखंडमें स्वीकृत पद से 54 IPS कम, 19 के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त विभाग का प्रभार
फिल्म के बायकॉट को लेकर करीना ने किया था ऐसे रिएक्ट
बता दें कि आमिर खान से पहले करीना कपूर ने भी ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि लोगों के पास पहुंच हैं, इसलिए आज हर किसी के पास आवाज है. वो आगे कहती हैं कि बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं. सबके पास राय है. तो अब अगर ऐसा हो रहा है तो आपको कुछ बातों को नजरअंदाज करना सीखना होगा. नहीं तो अपनी जिंदगी जीना मुश्किल हो जायेगा. यही वजह है कि मैं इसमें से किसी को भी सीरियसली नहीं लेती हूं. इसे भी पढ़ें : कॉमेडियन">https://lagatar.in/comedian-raju-srivastavas-health-suddenly-deteriorated-admitted-to-delhi-aiims/">कॉमेडियनराजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती
हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि अगर कोई फिल्म अच्छी है तो रिस्पॉन्स अच्छा होगा और ये किसी भी चीज से भी आगे निकल जायेगी.आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर और मोना सिंह नजर आयेंगी. इसे भी पढ़ें : स्थानांतरण">https://lagatar.in/transfer-case-investigation-team-constituted-against-civil-surgeon-report-will-be-handed-over-to-the-department-in-2-weeks/">स्थानांतरणमामला : सिविल सर्जन के विरुद्ध जांच टीम गठित, 2 सप्ताह में विभाग को सौंपा जायेगा रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment