NewDelhi : तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. जिसके बाद उन्हें सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि ईडी ने पिछले साल 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. जैन पर चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है. (पढ़ें, छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो जवान घायल, तीन नक्सलियों को भी लगी गोली)
Delhi | Jailed AAP leader Satyendar Jain brought to Safdarjung Hospital after he complained of deterioration in health. Details awaited. pic.twitter.com/i6D7plxkIz
— ANI (@ANI) May 22, 2023
जैन ने डिप्रेशन का हवाला देकर जेल में अधिक कैदियों के साथ रहने का किया था अनुरोध
इससे पहले 11 मई को सत्येंद्र जैन ने जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखा था. जैन ने अकेलेपन के कारण डिप्रेशन का हवाला देकर अधीक्षक से जेल में अधिक कैदियों के साथ रहने का अनुरोध किया था. उन्होंने पत्र में लिखा था कि वो काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं और मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है. इसके बाद सुपरिटेंडेंट ने जेल संख्या-7 के दो कैदियों को जैन के सेल में भेज दिया था. लेकिन तिहाड़ जेल के प्रशासन को जैसी ही इस बात पता चला तो उसने तुरंत ही उन दोनों कैदियों को अपने सेल में वापस भेज दिया. साथ ही सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. जिसके बाद सुपरिटेंडेंट का तबादला भी कर दिया गया था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका की थी खारिज
बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उच्च न्यायालय ने 21 मार्च को ईडी और आप नेता के वकील की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था. साथ ही मनीष सिसोदिया की याचिका पर दिल्ली HC ने CBI को नोटिस जारी किया था.
इसे भी पढ़ें : ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता की दुआ मांगने ख्वाजा की दरगाह पहुंची सारा अली खान