Search

राज्य मिशन निदेशक की अध्यक्षता में एबीडीएम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Ranchi : राज्य मिशन निदेशक शशि प्रकाश झा, की अध्यक्षता में आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई. बैठक में जिलों के नोडल पदाधिकारी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और झारखंड के सभी 24 जिलों के DDM और DPM शामिल हुए.

 

बैठक के दौरान मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई और जिलेवार कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई. साथ ही अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करने और आम जनता तक डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

 

राज्य मिशन निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि एबीडीएम योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक से जोड़कर आम लोगों को त्वरित और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके लिए सभी जिलों को आपसी समन्वय और बेहतर कार्यप्रणाली अपनाने की आवश्यकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp