Search

पलामूः डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद, दिया आश्वासन

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार लगाया. उन्होंने जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया. डीसी ने लोगों के आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांच कर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. हरिहरगंज से आई काजल कुमारी ने डीसी से कहा कि ग्राम भगत तेंदुआ 1 में किरण कुमारी का गलत तरीके से आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन हुआ है. किरण कुमारी पोषण क्षेत्र से बाहर की रहने वाली है.

सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2021 में बैरिया में 7.5 डिसमिल ज़मीन की रजिस्ट्री करवाई थी, लेकिन आज तक म्यूटेशन नहीं हो पाया है. उनके आवेदन को भूमि सुधार उप समाहर्ता के स्तर से भी खारिज कर दिया गया है. सदर प्रखंड के खनवां से आये मुनेश्वर महतो ने अपनी जमीन ऑनलाइन करने व एलपीसी निर्गत नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया.

हुसैनाबाद के चनकार गांव से आए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें राशन का उठाव करने 8 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या जस की तस है. जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता रोकने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास देने, दाखिल खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा, कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp