Search

1.30 करोड़ ठगी मामले में फरार कोयला कारोबारी जयदेव चटर्जी अरेस्ट

Ranchi: 1.30 करोड़ ठगी मामले में फरार चल रहे कोयला कारोबारी को जयदेव चटर्जी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. इसमें कोयला कारोबारी जयदेव चटर्जी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कोयला कारोबारी से रांची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है, और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/decision-in-the-meeting-of-district-education-establishment-committee-to-send-notice-to-69-schools-of-dhanbad/">धनबाद

के 69 विद्यालयों को नोटिस भेजने का जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में निर्णय

ठगी का केस होने के बाद से था फरार

1.30 करोड़ की ठगी को लेकर मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में अभियुक्त बनाए गए जयदेव,सुकन्या,मंजूलिका और एपी श्रीवास्तव फरार थे. जिसके बाद पुलिस इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान जयदेव चटर्जी को पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार करने में सफल रही. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/disaster-rain-in-ranchi-hundreds-of-trees-fell-on-the-roads-water-logging-in-dozens-of-localities-and-roads-power-supply-stopped/">रांची

में आफत की बारिश : सड़कों पर गिरे सैकड़ों पेड़, दर्जनों मुहल्लों-सड़कों में जलजमाव, बिजली सप्लाई बंद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp