Search

दीक्षांत समारोह में अनियमितता के विरोध में 'अबुआ अधिकार मंच' का धरना, मानी गयी मांग

Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय में बुधवार को ‘अबुआ अधिकार मंच’ के बैनर तले सैकड़ों विद्यार्थियों ने पांचवें दीक्षांत समारोह में हो रही अनियमितताओं और व्यवस्थागत खामियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.मंच के संयोजक विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित इस शांतिपूर्ण विरोध ने कॉलेज प्रशासन को मजबूर किया कि वह छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करे.छात्रों का आरोप था कि दीक्षांत समारोह को अलग-अलग भवनों में आयोजित कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

 

 

 


प्रशासन ने मानी मांग, अगली बार से होगा एकीकृत आयोजन


प्रदर्शन के बाद रांची विश्वविद्यालय की ओर से डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार और फाइनेंस ऑफिसर की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम को कॉलेज भेजा गया. वार्ता के दौरान छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना गया.प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति प्रस्तावित होने के कारण फिलहाल आयोजन में कोई बदलाव संभव नहीं है.हालांकि छात्रों की मांग को उचित मानते हुए उन्होंने आश्वासन दिया. अगले दीक्षांत समारोह से डिग्री वितरण एक ही भवन और एक मंच से किया जाएगा. कॉलेज तीन दिनों के भीतर इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा.

 

शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ धरना


प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए और प्रदर्शन को शांति एवं गरिमा के साथ समाप्त किया गया. इस धरना में विशाल कुमार यादव, सुमित कुमार, प्रभात कुमार, विक्रम यादव, रूफी प्रवीण, गुंचा कमर, ईशा गुप्ता, दिवाकर प्रजापति, अमित, अर्जुन महतो सहित कई छात्र-छात्राएं और अबुआ अधिकार मंच के कार्यकर्ता शामिल थे.

Follow us on WhatsApp