Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाब अब रात के 10 बजे रांची पहुंचेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें नौ जुलाई की शाम छह बजे रांची पहुंचना था. वह 10 जुलाई को आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार,बंगाल और ओड़िशा के अलावा दिल्ली के अधिकारियों का दल सुबह आठ बजे से रांची पहुंचने लगा है. शाम सात बजे तक सभी अधिकारी रांची पहुंच जायेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री के प्राधन सचिव शास्वत मिश्रा, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा रांची पहुंच चुके हैं. पश्चिम बंगाल के अधिकारियों का दल रात के आठ बजे के बाद रांची पहुंचेगा. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के दल का सुबह आठ बजे से रांची पहुंचना शुरू हो गया है.