Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अबुआ दिशोम बजट 2026-27 को लेकर आयोजित बजट पूर्व गोष्ठी में राज्य की जनता के स्वास्थ्य और पोषण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह बजट मजबूत, दूरदर्शी और जनहितकारी होना चाहिए, ताकि इसका सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचे.
गोष्ठी में अपने सुझाव रखते हुए डॉ. अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के बजट को वर्तमान 5500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11000 करोड़ रुपये किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बजट में पर्याप्त वृद्धि होने से राज्य में बेहतर अस्पतालों की स्थापना, नए मेडिकल कॉलेज, हाईटेक लैब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक तकनीक का उपयोग व सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का विकास संभव हो सकेगा. इससे झारखंड के मरीजों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं राज्य के भीतर ही उपलब्ध हो सकेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बजट में भी वृद्धि की मांग की. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से आम जनता को प्रोटीन युक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना जरूरी है. साथ ही पाम ऑयल के स्थान पर सरसों तेल को पीडीएस में शामिल करने पर जोर दिया, ताकि लोगों के पोषण स्तर में सुधार हो सके.
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्वस्थ झारखंड ही समृद्ध झारखंड की नींव है. सरकार का उद्देश्य केवल वादे करना नहीं, बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को वास्तविक लाभ पहुंचाना है. उन्होंने विश्वास जताया कि अबुआ दिशोम बजट 2026–27 राज्य के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment