Search

वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे गये, भाजपा ने कहा, राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी

Patna/New Delhi :  वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज गुरुवार को बिहार के दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अशालीन भाषा का इस्तेमाल किया गया. मंच से आपत्तिजनक नारेबाजी की गयी. पीएम की मां को लेकर अपशब्द कहे गये.

 

 

 

भाजपा ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा कि राजनीति में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने अपने मंच से इतनी गलत भाषा का इस्तेमाल करवाया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं.

 

भाजपा ने कहा कि  यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक कर भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. यह बहुत ही शर्मनाक है.

 


भाजपा ने कहा कि  तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी   को अपनी यात्रा में शामिल कर बिहारवासियों को अपमानित कराया. वे इतने हताश हो गये हैं कि प्रधानमंत्री मोदी   की स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं.

 

पटना के गांधी मैदान थाना  में  राहुल गांधी के खिलाफ शिरायत दर्ज  

 

 बिहार भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाना  में  राहुल गांधी के खिलाफ शिरायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और  अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है.

 

 आज दरभंगा में कांग्रेस नेता द्वारा सजाये गये  मंच से प्रधानमंत्री एवं उनकी मां को गाली दी गयी. उन्होंने कहा कि   मैंने पटना गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर  कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है
 

 

 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp