Search

संभल हिंसा को लेकर समिति ने 450 पन्नों की रिपोर्ट CM योगी को सौंपी, हिंदुओं की आबादी 30 प्रतिशत घटी

Lucknow : संभल हिंसा को लेकर गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा 450 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिये जाने की खबर है. सूत्रों क अनुसार रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किये गया हैं. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संभल नगरपालिका क्षेत्र में 1947 में हिंदुओं की 45 फीसदी आबादी थी, जो  2025 में महज 15 प्रतिशत ही रह गयी है.

 

 

इसका मतलब यह कि 30 प्रतिशत हिंदू जनसंख्या पिछले 78 सालों में घट गयी है.  रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल आतंकियों का अड्डा बन गया है. आजादी के बाद से  यहां 15 दंगे हो चुके हैं.

 


 
रिपोर्ट में पिछले साल 24 नवंबर को हुए दंगे को लेकर कहा गया है कि साजिशकर्ता को यह जानकारी थी कि वहां सर्वे किया जाना है. प्रशासन ने संभल जामा मस्जिद के प्रबंधन से कहा था कि वहां सर्वे होगा. रिपोर्ट में संभावना जताई गयी है कि वहीं से सर्वे की बात लीक हुई और फिर भीड़ जुट गयी और दंगा शुरू हो गया.    

 

 


सूत्रों की मानें तो संभल कमेटी की रिपोर्ट में  खुलासा किया गया है कि 24 नवंबर की हिंसा पूर्वनियोजित थी. यह षड्यंत्र का नतीजा थी. रिपोर्ट के अनुसार सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने नमाजियों को उकसाया. उनसे कहा था कि हम इस देश के मालिक हैं. सांसद ज़िया-उर-रहमान बर्क, विधायक के पुत्र सुहैल इक़बाल सहित इंतेज़ामिया कमेटी के पदाधिकारी हिंसा की मुख्य भूमिका में थे.

 

 

 22 नवंबर को नमाजियों को संबोधित करते हुए सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने कहा था, हम पुलिस प्रशासन सरकार से दबने वाले नहीं हैं.  हम इस देश के मालिक है, नौकर, गुलाम नहीं हैं.  मैं कह रहा हूं कि यह मस्जिद थी, मस्जिद है, इंशा-अल्ला कयामत तक.मस्जिद रहेगी. अयोध्या की तरह हमारी मस्जिद नहीं लेने देंगे.

 


जानकारी के अनुसार रिपोर्ट राज्य कैबिनेट के समक्ष पेश की जायेगी. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद आगामी विधानसभा सत्र में सदन में रखा जायेगी.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp