Search

ABVP और रांची आर्चडायसिस ने जरूरतमंदों को कराया भोजन, कोरोना महामारी से लड़ने में दे रहे योगदान

Ranchi :  कोरोना महामारी गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सभी काम बंद है. रिक्शा चलाने और मजदूरी करने वालों को खाना खाने में भी दिक्कत हो रही है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और रांची आर्चडायसिस के लोग मदद के लिए आगे आ रहे है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रिम्स परिसर में कोरोना  का इलाज करा रहे लोगों और अन्य जरूरतमंदों के बीच खाने का पैकेट बांटा. परिषद के सदस्यों ने कहा है कि ऐसे समय में हमारा प्रयास है कि इस छोटी से पहल से ही कम से कम जरूरतमंदों की सहायता कर सके. इस अवसर पर परिषद के महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी, कुमार दुर्गेश, प्रेम प्रतीक, आदित्य सिंह, रवि अग्रवाल, रितेश सिंह, नंद राज तिवारी, कबीर शर्मा सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई.

रांची आर्चडायसिस पिछले एक सप्ताह से करा रहा भोजन

रांची आर्चडायसिस पिछले एक सप्ताह से रिम्स के एम्बुलेंस ड्राइवर, सफाईकर्मी और गार्ड को भोजन करवा रहे है. दूसरी ओर रांची आर्चडायसिस ने रिम्स परिसर में गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क दोपहर का भोजन कराया. आर्चडायसिस लगातार पिछले एक सप्ताह से रिम्स परिसर में इलाज करवाने आये मरीज़ों के परिजनों के अलावा एम्बुलेंस ड्राइवर, सफाई कर्मी, गार्ड, आदि के बीच भोजन बांटने का काम कर रहा है.  रांची आर्चडायसिस के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि भोजन लेने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई पड़ती है, इससे दिल को काफी सुकून महसूस होता है. 

कई लोग कर रहे सहयोग

यह कार्य आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और सहायक बिशप थोयोडोर के नेतृत्व में किया जा रहा है. अवसर पर मुख्य रूप से युवा संघ के डायरेक्टर फादर रोशन एवम, संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्य को सफल बनाने में अजय, सुशील, जॉर्ज, एजीकेयल, एरेंसीयूस, विनय, अमन, अभिषेक आदि ने योगदान दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp