Ranchi : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नर्तकी बुलाकर अश्लील गानों पर नृत्य करवाए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रधानाचार्य के दफ्तर में विरोध जताया.
16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची में एक कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में नर्तकी को बुला कर अश्लील गानों में नृत्य करवाए गए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मुद्दे को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुहम्मद अकिलुर रहमान के पास गए.
कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि उनको इस बात की खबर नहीं थी और इसकी जांच करवाई जाएगी, प्रशासन इसपर कड़ी करवाई करेगा.वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का का कहना है कि अगर प्रधानाचार्य को कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं है तो ये प्रशासन की बहुत ही बड़ी लापरवाही है. प्रधानाचार्य को इस्तीफा दे देना चाहिए. जो कार्यक्रम हुआ वो कॉलेज के उस इमारत में हुआ, जो कि जर्जर स्थिति में है और कल अगर इमारत गिर जाती तो कईयों की जान खतरे में पड़ जाती.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रशासन इसपर जल्द से जल्द कड़ी करवाई करे और अगर करवाई नहीं हो सकती तो प्रधानाचार्य अपना इस्तीफा दें.एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य मुहम्मद अकिलुर रहमान और प्रशासन के खिलाफ "कॉलेज प्रिंसिपल एक काम करो, चूड़ी पहन के काम करो" तथा "कॉलेज प्रशासन हाय हाय" जैसे नारे लगाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment