Ranchi : सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी तल्हा खान को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है. उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 479 के तहत जमानत मिली है.
यह धारा उन आरोपियों को जमानत का हकदार बनाती है, जिन्होंने पहली बार अपराध किया है और जिस अपराध में वे आरोपी हैं, उसमें दी जाने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई हिस्सा जेल में बिता चुके हैं. तल्हा खान ED के कांड संख्या 01/2023 में आरोपी है.
Leave a Comment