Search

रांची के सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं के नए नियम लागू

Ranchi: जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने रांची जिला के सभी सरकारी स्कूलों के लिए नई परीक्षा व्यवस्था लागू की है. अब RAIL, SA-1, SA-2 और 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं तय नियमों और समय पर होंगी. इसका मकसद बच्चों की पढ़ाई को मजबूत करना और परीक्षाओं को पारदर्शी बनाना है.

 


हर महीने होगी पढ़ाई की जांच (RAIL Exam)

हर महीने बच्चों की परीक्षा होगी.

टाइम टेबल और प्रश्नपत्र JCERT से मिलेंगे.

सभी बच्चों की उपस्थिति जरूरी होगी और इसे ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा.

3 दिन के भीतर कॉपियां जांचकर रिजल्ट स्कूल में दर्ज करना होगा.

हर परीक्षा के बाद अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) होगी.

कमजोर बच्चों के लिए अलग पढ़ाई की योजना बनेगी.


छमाही परीक्षा (SA-1 और SA-2)

ये परीक्षाएं तय समय पर होंगी.

बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होगी.

परीक्षा के 3 दिन के अंदर कॉपियों की जांच करनी होगी.

इस दौरान अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.


8वीं की प्री बोर्ड परीक्षा

प्री बोर्ड सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ होगी.

प्रश्नपत्र WhatsApp से स्कूलों को भेजे जाएंगे.

जहां सुविधा कम होगी, वहां शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा कराएंगे.

रिज़ल्ट 3 दिन में दर्ज करना अनिवार्य होगा.

उपस्थिति और रिजल्ट का डेटा जिला स्तर तक भेजना होगा.

परीक्षा के समय अधिकारी स्कूलों का दौरा करेंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp