Search

चतरा: सहायक पुलिसकर्मी की मौत, कोर्ट गेट ड्यूटी पर था तैनात

Chatra: कोर्ट गेट ड्यूटी पर तैनात सहायक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस संबंध में झारखंड सहायक पुलिस संघ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चतरा जिला में पदस्थापित सहायक पुलिस रविन्द्र कुमार दांगी की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. जवान मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव का रहने वाला था. 


रविन्द्र को करीब 15 दिन पहले ड्यूटी के दौरान अचानक पेट दर्द हुआ, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया था. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पहले हजारीबाग सदर अस्पताल और फिर रांची रिम्स रेफर किया. 


स्थिति को नाजुक देखते हुए परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले गए, जब यहां भी कोई सुधार नहीं दिखा, तो फिर उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार इलाज का खर्च वहन नहीं कर सका और लौटने के दौरान ही रविन्द्र दांगी की मृत्यु हो गई. मृतक अपने पीछे छह महीने की मासूम बेटी और परिवार को छोड़ गए हैं. उनकी असामयिक मृत्यु से सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp