Search

जन्माष्टमी पर 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Lagatar desk : एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई के घाटकोपर इलाके में आयोजित एक दही हांडी इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने मटकी फोड़ने से पहले ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

 

Uploaded Image

वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू

 

इस वीडियो में जाह्नवी कपूर परंपरागत अंदाज में मटकी फोड़ती नजर आ रही हैं. लेकिन जैसे ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस को आपस में मिला दिया. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि बॉलीवुड सितारों को हिंदू त्योहारों की महत्त्वता समझनी चाहिए.

 

जाह्नवी कपूर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

ट्रोलिंग बढ़ने के बाद जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इवेंट का पूरा वीडियो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया. उन्होंने बताया कि बीजेपी विधायक राम कदम के कहने पर उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया था.जाह्नवी ने स्टोरी में लिखा - जस्ट फॉर कॉन्टेक्स्ट, फुल वीडियो LOL... उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम, और बोलूं तो वीडियो काट के मीम बना देते हैं. वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर नहीं, रोज बोलूंगी भारत माता की जयजाह्नवी के इस जवाब को उनके फैंस ने काफी सराहा और समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए.

 

फिल्म ‘परम सुंदरी’ में जल्द आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाली हैं, जो 29 अगस्त को रिलीज होगी. ऐसे में यह इवेंट फिल्म प्रमोशन का भी हिस्सा था.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp