Search

एल्विश यादव के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

Lagatar desk :  यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर बीते दिन अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई. यह घटना सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर सुबह करीब 5:30 बजे हुई. तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की.

 

गनीमत रही कि घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस के अनुसार, फायरिंग ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की गई, जबकि एल्विश यादव सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर रहते हैं. उस समय घर में केवल केयरटेकर और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. घटना के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

 

 

भाऊ गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

घटना के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें 'भाऊ गैंग' ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में दावा किया गया कि फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया द्वारा की गई है. साथ ही, पोस्ट में एल्विश यादव पर सट्टेबाजी के प्रचार का आरोप लगाते हुए अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी चेतावनी दी गई है.फिलहाल इस सोशल मीडिया पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस साइबर सेल की मदद से वायरल पोस्ट की जांच कर रही है.

 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आ चुकी है. ऐसे में इस मामले को भी आपसी गैंग प्रतिद्वंद्विता से जोड़कर देखा जा रहा है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp