Search

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से एफिडेविट मांगा, कहा- भाजपा जाए तो सत्यता आए

Lagatar Desk :  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने उनसे एफिडेविट की मांग की है. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से एफिडेविट की मांग करते हुए लिखा है कि भाजपा जाए तो सत्यता आए.

 

एफिडेविट नहीं मिलने वाले बयान पर अखिलेश ने चुनाव आयोग को घेरा

दरअसल वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों और चुनाव में कथित धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को लगातार शिकायत की जाती रही है. बयान देकर नहीं, बल्कि एफिडेविट देकर. चुनाव आयोग ने हाल ही में कहा है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई एफिडेविट नहीं मिला है. इसके बाद अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

 

अखिलेश यादव ने आयोग की तरफ से मिले डिजिटल रसीद की कॉपी जारी करते हुए लिखा है कि जो चुनाव आयोग ये कह रहा है कि हमें यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये एफिडेविट नहीं मिले हैं, वो हमारे शपथ पत्रों की प्राप्ति को देखें. इसके साथ ही हम यह मांग करते हैं कि चुनाव आयोग शपथ पत्र दे कि ये जो डिजिटल रसीद उन्हें भेजी गयी, वह सही है या नहीं.

 

अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि अगर चुनाव आयोग डिजिटल रसीद को सत्यापित नहीं करती है तो चुनाव आयोग के साथ-साथ डिजिटल इंडिया भी शक के घेरे में आयेगा. अंत में उन्होंने लिखा है कि भाजपा जाए तो सत्यता आए. अखिलेश यादव के पोस्ट को राहुल गांधी ने भी शेयर किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp