Latehar : जिले के बरियातू प्रखंड में स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. हालांकि किसी तरह कोई हताहत नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया. हालांकि कमरे में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए.
हॉस्टल के हॉल नंबर 5 में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जब 200 छात्राएं हॉस्टल से बाहर पीटी के लिए मैदान में आई थीं. तभी हॉस्टल के एक कमरे से धुआं निकलता दिखाई दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक हॉस्टल के हॉल नंबर 5 में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया.
बेड और अन्य सामान जलकर राख
इस हॉल में छात्राओं के बेड और अन्य सामान रखे थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था. इसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी आग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. दरअसल हॉस्टल का भवन काफी पुराना है और बिजली के तार भी जर्जर हो चुके हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं होने की आशंका पहले से थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment