NewDelhi : दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को मेल के जरिये बम की धमकी दी गई है. जिसके बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया.
हालांकि अब तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. लेकिन एहतियातन पूरा परिसर खाली करवा दिया गया है. पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल एक Gmail आईडी के ज़रिए आया है। इसे कई स्कूलों को भेजा गया है। दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी है। ये स्कूल हैं- मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका। https://t.co/sEeKptpqc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
बम की धमकी से मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 7:24 बजे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक मेल आया, जिसमें द्वारका के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके अलावा अन्य दो स्कूलों को भी धमकी भरा मेल आया. सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी छात्रों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.
सुरक्षा एजेंसियां की तलाशी अभियान जारी
स्कूल परिसर और आसपास के इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, मौके पर चार दमकल की गाड़ियां भेजी गईं है. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ हर हिस्से की जांच कर रही है.
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद से स्थानीय लोगों और अभिभावकों में तनाव का माहौल है. कई अभिभावक स्कूल परिसर के बाहर जमा हो गए हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
जांच में जुटी है साइबर सेल और टेक्निकल टीम
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह धमकी फर्जी भी हो सकती है. लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. साइबर सेल और तकनीकी टीमें कॉल की लोकेशन और स्रोत की जानकारी जुटाने में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा क
Leave a Comment