Godda : कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का मिशन आरोग्य अभियान 29 मई से शुरू हुआ है. इस अभियान में परिषद कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान प्रांत भर में विभिन्न जिलों में डोर टू डोर जाकर तापमान, ऑक्सीजन तथा स्वास्थ्य की जानकारी लेकर बीमार व्यक्ति को निःशुल्क दवाई, काढ़ा, मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को व्यापक अभियान मिशन आरोग्य की विधिवत शुरूआत गोड्डा जिले के मेहरमा में भी की गयी.
इस संबंध में जिला संयोजक सौरभ कुमार झा ने बताया कि यह अभियान चार जून से शुरू कर दिया गया है, जो आगामी 11 जून तक चलाया जाएगा. इस अभियान में जिले के 100 से ज्यादा सुदूरवर्ती गांवों में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा. परिषद के सदस्य जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रामीण के पास पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें –केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा, पिज्जा-बर्गर की डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं? राशन माफिया से क्या हमदर्दी है?
गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरूआत की
अभियान के तहत मेहरमा प्रखंड के गोसीचक और बलबड्डा गांव जाकर कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरूआत की. दर्जनों लोगों के घर जाकर थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीमीटर से जांच की एवं वैक्सीन लेने के अलावा लोगों को कोरोना से सतर्कता बरतने की भी अपील की. जिला संयोजक ने बताया जितने भी लोगों का थर्मल स्कैनिंग या ऑक्सीमीटर से जांच की गयी. सभी लोग स्वस्थ पाए गए. उक्त कार्य के लिए कुल छह टोली बनायी गयी. प्रत्येक टोली में पांच लोग हैं, जो एक दिन में दो गांव जाएंगे. इस कार्यक्रम में अभाविप के मेहरमा नगर के नगर मंत्री रंजन कुमार झा की अगुआई में रमन कुमार, कुणाल किशोर,आदित्य कुमार,अमित कुमार (सन्नी) पूरी टीम ने कार्य किया. जिला संयोजक ने सभी को अपनी सुरक्षा का पूर्णतया ध्यान में रखते हुए सर्वे संतु निरामया की भावना से कार्य करने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें –कोरोना संकट के बीच मई में भी GST संग्रह एक लाख करोड़ के पार