Search

एसीबी ने सदर पश्चिमी अंचल सर्किल इंस्पेक्टर के मुंशी को 20 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

Ranchi : राज्य में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी दौरान मंगलवार को एसीबी रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर पश्चिमी सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय के मुंशी राकेश कुमार को 20 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. राकेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ एसीबी मुख्यालय लेकर चली गई. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें - आदित्य">https://lagatar.in/aditya-birla-moneys-troubles-increased-sebi-fined-more-than-1-crores/">आदित्य

बिड़ला मनी की बढ़ी मुश्किलें, सेबी ने ठोका 1.02 करोड़ का जुर्माना

 सत्यापन के दौरान कुछ मांगे जाने की बात सही पाई गई

शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचना दी थी कि मुंशी राकेश कुमार काम करने के एवज में 20 हजार रूपया घूस की मांग कर रहे हैं. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुंशी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-handed-over-keys-of-houses-to-75-thousand-homeless-in-lucknow-75-projects-worth-4737-crores-to-uttar-pradesh/">प्रधानमंत्री

मोदी ने लखनऊ में 75 हजार बेघरों को घरों की चाबी सौंपी, उत्तर प्रदेश को 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं की सौगात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp