Search

ACB को मिला विनय सिंह का दुबई कनेक्शन, बिहार-बंगाल में भी निवेश की जांच करेगी एजेंसी

Vinit/Saurav

 

Ranchi :  झारखंड के चर्चित शराब घोटाला और हजारीबाग में हुए लैंड स्कैम की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) जांच कर रही है. अब तक की जांच में एजेंसी को व्यवसायी विनय सिंह के संदिग्ध लोन और अवैध निवेश का पता चला है. इसके बाद एसीबी अब मनी लॉन्ड्रिंग के नेटवर्क भी खंगालने में जुट गई है.

 

अब तक की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि झारखंड और बिहार के अलावा विनय सिंह की कंपनी से देश के बाहर भी बड़ी रकम भेजी गई है. पुख्ता जानकारी के मुताबिक, करोड़ों रुपए दुबई भेजे गए हैं और उसे वहीं इन्वेस्ट (निवेश) किया गया है. इस पूरे खेल में राज्य के नौकरशाह भी शामिल हैं.

 

 

एसीबी इस बात की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है कि विनय सिंह ने रांची, हजारीबाग, गुमला, धनबाद के अलावा बंगाल के कोलकाता और बिहार के लखीसराय व पटना में कहां और कितनी चल और अचल संपति अर्जित की है.

 

विनय सिंह की कंपनी M/s SS Motogen Pvt Ltd में कुछ वरीय अधिकारियों की काली कमाई को वैध किए जाने के लिए इन्वेस्टमेंट के तौर पर दिखाया गया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp