Ranchi: राज्य के वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी की टीम ने पूछताछ की है. एसीबी की टीम बुधवार को दोपहर उनके आवास पहुंची. जहां उनसे आय से अधिक सम्पति से जुड़े मामले में एसीबी पूछताछ की. पूछताछ करने वाली टीम में केस के जांच अधिकारी (केस आइओ) और महिला पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे. स्वप्ना संचिता से जिस केस में पूछताछ की गयी, वह केस पिछले सप्ताह ही दर्ज किया गया है. इस केस का नंबर 20/2025 है.
इस केस में विनय चौबे की पत्नी स्वप्न संचिता नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह और विनय सिंह के साले शिपिज त्रिवेदी उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी एवं विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को अभियुक्त बनाया गया है. स्वप्ना संचिता से पहले उनके पिता सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और उनके भाई शिपी त्रिवेदी से भी एसीबी पूछताछ कर चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment