Ranchi: झारखंड शराब घोटाला मामले की जांच कर रही एसीबी ने जमशेदपुर के डीसी कर्ण सत्यार्थी से एक बार फिर पूछताछ शुरू हो गई है. गुरुवार को उन्हें समन देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद वह शाम करीब 4:30 मिनट पर एसीबी ऑफिस पहुंचे हैं.
इससे पहले कर्ण सत्यार्थी से एसीबी दो बार पूछताछ कर चुकी है.
लेकिन अब तक की पूछताछ में एसीबी को कई अहम सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. कर्ण सत्यार्थी को शराब घोटाला केस में गवाह के रूप में नहीं, बल्कि आरोपी की हैसियत से तलब किया गया है. एसीबी ने अपने समन में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि वह पूछताछ में शामिल नहीं होते हैं तो एजेंसी उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई कर सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment