Search

उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद सिरमटोली फ्लाईओवर पर हादसा.  थार ने बाइक-स्कूटी में मारी टक्कर, 3 घायल

Ranchi :  उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद सिरमटोली फ्लाईओवर पर सड़क हादसा हो गया. गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार थार ने एक स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है.

 

बाइक को पुराना हाईकोर्ट तक घसीटते ले गयी थार 

हादसे के बाद बाइक थार में फंस गयी और कार उसे घसीटते हुए पुराना हाईकोर्ट तक ले गयी. इस दौरान बाइक में आग लग गयी और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. थार में एक युवती और दो युवक सवार थे. हादसे के तुरंत बाद पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. 

 

थार सवारों की पहचान में जुटी है पुलिस

डोरंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार सवारों की पहचान करने में जुटी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर ही सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp