Search

जमशेदपुर : अलकतरा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 1 Km तक फैला जहरीला धुआं, ग्रामीणों में दहशत

Jamsedpur :  डिमना थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव स्थित एसटीपी लि. नाम की अलकतरा फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात विस्फोट के बाद आग लग गयी. फैक्ट्री में मौजूद एक टंकी के फटने से हुए धमाके ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया.

 

1 किमी तक फैला जहरीला धुआं, गांव छोड़कर भागे लोग

विस्फोट के बाद टंकी से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और फैक्ट्री से उठा काला धुआं हवा के साथ फैलकर लगभग एक किलोमीटर तक पहुंच गया. इस जहरीले धुएं ने आसपास के गांवों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खुजली और घबराहट जैसी समस्याएं होने लगीं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई ग्रामीण परिवार अपने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गये.

 

 

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

धुआं डिमना चौक से पटमदा-बोड़ाम जाने वाली मुख्य सड़क पर भी फैल गया, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp