Search

एनसीआरबी 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कर्ज, बेरोजगारी और गरीबी के कारण 177 लोगों ने की आत्महत्या

Saurav Singh
Ranchi : देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी एक गंभीर समस्या का रूप लेती जा रही है.जिसके कारण लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है. एनसीआरबी 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में पिछले एक साल के दौरान कर्ज, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान होकर 177 लोगों ने अपना जीवन समाप्त कर लिया है. जिनमें में बेरोजगारी के कारण 81, गरीबी के कारण 72 और दिवालियापन और कर्ज में डूबे 24 लोगों ने आत्महत्या की हैं. पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/dumka-thumke-on-chikni-jasmine-song-was-costly-to-shikadipada-police-station-line-closed/">दुमका

: चिकनी चमेली गाना पर ठुमके लगाना शिकाड़ीपाड़ा थानेदार को पड़ा महंगा, लाइन क्लोज
इसे भी पढ़ें - आलमगीर">https://lagatar.in/alamgir-went-to-delhi-said-government-will-prove-majority-in-the-assembly-on-september-5/">आलमगीर

गये दिल्ली, कहा- 5 सितंबर को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी सरकार

12 महीने में 1825 लोगों ने किया आत्महत्या

झारखंड में साल 2021 में 1825 लोगों ने आत्महत्या किया हैं. यानी हर दिन औसत पांच लोग झारखंड में अलग-अलग कारणों से आत्महत्या कर रहे हैं. जिनमें 1358 पुरुष और 467 महिलाएं शामिल है. औरतों से दोगुनी संख्या में पुरुष आत्महत्या कर रहे है. फांसी लगाकर, पानी में डूबकर, नींद की दवा खाकर और जहरीला पदार्थ खा कर लोग आत्महत्या कर रहे है.
इसे भी पढ़ें - बाबूलाल">https://lagatar.in/why-did-babulal-compare-hemant-soren-to-duryodhana/">बाबूलाल

ने दुर्योधन से क्यों की हेमंत सोरेन की तुलना

इन कारणों से लोग कर रहे आत्महत्या

एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार झारखंड में साल 2021 में 1825 लोगों ने आत्महत्या किया है जिनमें शादी से संबंधित प्रॉब्लम को लेकर 240, शादी के बाद लड़ाई झगड़ा के कारण 60, दहेज को लेकर 43, शादी के बाद अवैध संबंध को लेकर 90, शादी के बाद तलाक को लेकर 47, बांझपन और नपुंसकता के वजह से 15, परीक्षा में फेल होने पर 168, परिवारिक कलह होने पर 173 लोगों ने आत्महत्या किया है.
इसे भी पढ़ें - टीपीसी">https://lagatar.in/tpc-militant-organization-tspc-issued-a-press-release-said-jjmp-should-compete-with-us/">टीपीसी

उग्रवादी संगठन TSPC ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, कहा- JJMP हमसे करें मुकाबला

बीमारी और नशे की लत के कारण 569 लोगों ने किया आत्महत्या

वहीं झारखंड में बीमारी, मानसिक बीमारी और नशे की लत के कारण 569 लोगों ने आत्महत्या किया है. इसके अलावा सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने पर 37 ,प्रेम प्रसंग में 460 ,संपत्ति विवाद में 63 ,भविष्य की चिंता को लेकर 64, हाउस वाइफ 162, प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले 201 और सरकारी नौकरी करने वाले 9 लोगों ने आत्महत्या किया है.
इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-raw-material-laden-truck-overturned-on-nh23-traffic-remained-disrupted-for-hours/">बोकारो

: NH23 पर रॉ मैटेरियल लदा ट्रक पलटा, घंटों बाधित रहा आवागमन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp