Ranchi: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने शुक्रवार को भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर दुकान के मालिक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में कांड 29/24 दर्ज हुआ है. पुलिस को दिए बयान में ओम वर्मा ने कहा है कि प्रत्येक दिन की तरह मेरा स्टाफ मुन्ना कुमार और रॉबर्ट सांगा ने दिन के 11.15 बजे दुकान खोल दिया था. मैं दोपहर करीब 2:30 बजे अपने ज्वेलरी दुकान पर आया. जिसके बाद दिन के 3:30 बजे मेरा मित्र दिलीप सिंह मेरे दुकान पर आया और मैं उससे बात कर रहा था. इस दौरान मेरा एक स्टाफ मुन्ना अंदर खाना खा रहा और दूसरा स्टाफ रॉबर्ट समान लाने बाहर गया था.
हेलमेट पहने चार अपराधी दुकान के अंदर घुसे
ओम वर्मा ने बताया कि इसी दौरान चार अज्ञात लोग हेलमेट पहनकर दुकान में घुस गया. हथियार हाथ में लेकर गाली देते हुए दो अपराधी मुझे धक्का देते हुए तिजोरी के पास लेकर चला गया. बंदूक सटाकर कर तिजोरी खोलवा कर उसमें रखे सभी सोने के जेवर को लूटकर बैग में रख लिये. उसी क्रम में गोली फायर किये तो मुझे धक्का मुक्की में दाहिने हाथ के केहुनी के नीचे गोली लग गयी. जिस वजह से दाहिना पंचरी में बारुद से जल गया. इसके अलावा दो अपराधी दुकान के काउंटर पर लूटपाट कर रहे थे. उसमें भी एक ने हाथ में पिस्टल और चाकू लिया था. काउंटर पर रखे सोने-चांदी के लगभग सभी जेवरात लट कर बैग में रख लिये. इस दौरान अपराधियों ने ओम उसके स्टाफ रॉबर्ट और उसके मित्र दिलीप का मोबाइल फोन लूट लिया.ओम ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि लूटपाट में कितना का सोना चांदी लूटा गया है, स्वस्थ होने के बाद सही जानकारी दे पायेंगे.
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
लूट की घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और शैलेंद्र सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसमें एक वायरलेस पुलिसकर्मी इसके अलावा बाकी जमादार और सिपाही स्तर का पुलिसकर्मी शामिल है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में दिखा मानसून का असर, राज्य के कई शहरों में हुई बारिश…गर्मी से मिली लोगों को राहत
Leave a Reply