: सीनियर एवं जूनियर पुरुष हॉकी टीम के गठन के लिए हॉकी झारखंड का ट्रायल सम्पन्न,145 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
2011 में मिला था पोलियो का अंतिम मरीज
अपने संबोधन में ACS ने कहा कि झारखंड में 2011 में पोलियो का अंतिम मरीज मिला था. मरीज राज्य के पाकुड़ जिले का रहने वाला था. उसके बाद एक भी पोलियो का मरीज नहीं मिला है. राज्य में हमें इसे कायम रखना है. इसके लिए उन्होंने हर माता-पिता से अपील की है कि अपने बच्चों को जिंदगी की "दो बूंद" पिलाने के लिए जरूर लाएं. आगे उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान की शुरुआत के बाद से जो सकारात्मक माहौल बना है उसे हमें जारी रखना हैं. क्योंकि इससे ग्रसित बच्चों की जीवन काफी दुखभरी होती है. उनके हर दिन के सामान्य कामकाज करने की शक्ति पर भी प्रभावित है. इसलिए उन्होंने 5 साल तक के हर बच्चे को पोलियो खुराक दिलाने पर जोर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-colonists-united-to-save-jagriti-sports-ground-under-the-banner-of-environment-ground-protection-committee/">आदित्यपुर:पर्यावरण मैदान संरक्षण समिति के बैनर तले जागृति खेल मैदान बचाने कॉलोनीवासी हुए एकजुट

Leave a Comment