Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट विधिक सेवा समिति के कार्यालय का एक्टिंग चीफ जस्टिस ने 16 जनवरी को उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर के द्वारा जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस आर. मुखोपाध्याय, हाइकोर्ट विधिक सेवा समिति और अन्य जस्टिस और अधिवक्तागण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया. हाइकोर्ट परिसर में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति का कार्यालय सभी सुविधाओं से लैश है, जिनमें कॉन्फ्रेंस रूम, वेटिंग हॉल, फ्रंट ऑफिस तथा अन्य सुविधाएं शामिल है. उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ वादकारी और अन्य स्टेक होल्डर को मिलेगा. इसे भी पढ़ें : 3">https://lagatar.in/inspector-and-si-transfer-case-stuck-for-3-years-board-meeting-disrupted-due-to-absence-of-adg-headquarters/">3
साल से जमे इंस्पेक्टर व SI तबादला मामला: एडीजी मुख्यालय के नहीं रहने से बाधित है बोर्ड की बैठक [wpse_comments_template]

झारखंड हाइकोर्ट विधिक सेवा समिति के कार्यालय का एक्टिंग चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन
